नियम-
• समयसीमा-आधा घंटा• सभी प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है-
• आपको प्रश्नों के उत्तर स्तोत्र के आधार से ही देना है-
• पूर्णांक- 25+25=50
1. अद्याष्टक स्तोत्र के रचयिता है-
1)मानतुंगाचार्य
2)समन्तभद्राचार्य
3)गुणनन्दि आचार्य✔
4)गुणसेनाचार्य
2."नेत्रे" शब्द में कौन सा वचन है-
1)बहुवचन
2)एकवचन
3)द्विवचन✔
4)अव्यय
3. भगवान का दर्शन है-
1)स्वर्ग का कारण
2)पुण्य का कारण
3)अक्षय सम्पदा की हेतू भूत✔
4)नेत्रज्योति का कारण
4. पारावार का पर्यायवाची है-
1)उस पार
2)इसपार
3)उदधि✔
4)अपार
5.सुदुस्तर का अर्थ है-
1)जिसका पार होना असंभव है
2)पार होना सरल है
3)जिसका पार कठिन है✔
4)इनमें से कोई नहीं
6.दूसरे श्लोक के भावानुवाद के आधार पर संसार है-
1)पंचपरावर्तन रूप✔
2)दुःखरूप
3)बंधनरूप
4)उपयुक्त सभी
7.गात्रं शब्द का अर्थ होता है-
1)मुख
2)आत्मा
3)मन
4)कोई नहीं✔
8.प्रशस्तं सर्वमंगलं का अर्थ है-
1)मेरे सारे मंगल पूरे हो गये
2)मुझे प्रशस्त सर्व मंगलों की प्राप्ति हो गयी✔
3)बिगडे काम बन गये
4)मोक्ष प्राप्त हो गया
9.विधूत का अर्थ है-
1)दूर हुई✔
2)प्राप्त
3)धूर्त
4)आठ कर्म
10.कर्माष्टक में समास है
1)बहुव्रीही
2)तत्पुरूष✔
3)कर्मधारय
4)अव्ययीभाव
11.ग्रह शब्द का अर्थ नही है-
1)मकर
2)भूत
3)नक्षत्र
4)संसार✔
12. अद्याष्टक स्तोत्र में स्थान बताये गये है-
1)22
2)7
3)11✔
4)12
13)अद्याष्टक स्तोत्र मे किसका वर्णन है-
1)अद्य का
2)भगवान का
3)भगवान के दर्शन का
4)भगवान के दर्शन के फल का✔
14)जैनधर्म का सबसे सरल संस्कृत स्तोत्र है-
1)भक्तामर स्तोत्र
2)मंगलाष्टक
3)महावीराष्टक
4)इनमे से कोई नही✔
15)भगवान के दर्शन से ग्रह हो जाते है-
1)शांत
2)सौम्य✔
3)उपद्रवी
4)इनमें से कोई नही
16)"दुःखदायकः" शब्द से कौन सा तत्त्व बतलाना प्रतिफलित होता है
1)बंध
2)आस्त्रव✔
3)संवर
4)अजीव
17)"नष्टो"शब्द से कौन सा तत्त्व लिया गया है-
1)संवर
2)मोक्ष✔
3)निर्जरा
4)आस्त्रव
18)कर्माष्टक कैसे है-
1)दुःखोत्पादन कारकम्
2)दुःखदायकम्
3)सकषायकम्
4)सभी✔
19)मिथ्यात्व को उपमा दी है-
1)कषाय की
2)अंधकार की✔
3)दिवाकर की
4)इनमें से कोई नहीं
20)अनुष्टुभ् छंद में तीसरे पाद में कितने अक्षर होते है-
1)32
2)8✔
3)16
4)28
21)ज्ञानदिवाकर कहां उदित होता है
1)आकाश में
2)ह्दय में
3)शरीर में✔
4)आत्मा में
22)अशेष का अर्थ है-
1)कुछ
2)शेष बचा
3)सम्पूर्ण✔
4)शेष
23)सुकृतीभूत का अर्थ है-
1)करने योग्य कार्य करना
2)सुकृत कार्य करना
3)अकृतस्वरूप
4)कृतकृत्य होना✔
24)यह अद्याष्टक स्तोत्र में छंद है-
1)12
2)8
3)13
4)11✔
25)सर्वार्थसिद्धि का पूर्ण संधिविच्छेद है-
1)सर्वा+अर्थ+सिद्धि
2)सर्वार्थ+सिद्धि
3)सर्व+अर्थ+सिद्धि✔
4)स+र्व+अ+र्थ+सि+द्धि
महावीराष्टक स्तोत्र
1)सही है-
1)नः
2)मे
3)दोनों ✔
4)दोनों नहीं
2)मुकुर शब्द का अर्थ है-
1)मयूर
2)दर्पण✔
3)केवलज्ञान
4)मुकुट
3)भाव शब्द का अर्थ है-
1)द्रव्य
2)गुण
3)पर्याय
4)उपर्युक्त सभी✔
4)स्तोत्र अनुसार क्रम है-
1)उत्पाद व्यय ध्रौव्य
2)ध्रौव्य व्यय उत्पाद✔
3)व्यय उत्पाद ध्रौव्य
4)ध्रौव्य उत्पाद व्यय
5)कौन सा स्तोत्र श्वेताम्बर द्वारा मान्य नही है-
1)दशभक्ति✔
2)महावीराष्टक
3)भक्तामर स्तोत्र
4)कल्याणमंदिर स्तोत्र
6)शिखरणी-बसन्ततिलका-शार्द्रूलविक्रीडित छंद में प्रत्येक पाद में क्रमशः अक्षर होते है-
1)17-22-19
2)17-17-14
3)14-19-17
4)17-14-19✔
7)मोक्षमार्ग प्रगट करने के लिए भगवान महावीर किसके समान है-
1)दीपक
2)मार्ग
3)सूर्य✔
4)इनमें से कोई नहीं
8)अनंतचतुष्टय कौन से छंद से प्रतिफलित होते है-
1)शुरूआत के चार छंद
2)पहला छंद
3)तीसरा छंद
4)दूसरा छंद✔
9)स्पंदरहित चक्षु है-
1)भगवान के
2)आत्मा के
3)भगवान की मूर्ति के ✔
4)उपर्युक्त तीनों के
10)तनूभृताम् शब्द का अर्थ है-
1)भगवान
2)मुनिराज
3)आत्मा
4)संसारस्थित प्राणी✔
11)भगवान की भक्ति करने के लिए दो मुख्य गुण होने चाहिए-
1)मनवाला और गुणगण
2)भाव और सद्भक्ता
3)प्रमुदितमन और सद्भक्ति✔
4)उपर्युक्त सभी
12)दर्दुर का अर्थ है-
1)आत्मा
2)सद्भक्त
3)प्रमुदित-मन
4)मेंढक✔
13)भगवान महावीर का शरीर है-
1)तपाये हुए स्वर्ण की भांति
2)ज्ञानशरीर
3)शरीररहित
4)उपर्युक्त सभी✔
14)सिद्धार्थ राजा को नृपतियों में श्रेष्ठ क्यों कहा गया है-
1)महावीर के पिता होने से
2)राजाओ के राजा होने से
3)गणतंत्र की स्थापना के लिए✔
4)उपर्युक्त सभी के लिए
15)मराल का अर्थ है-
1)विद्वान
2)बगुला
3)माला
4)हंस✔
16)वाग्गंगा कैसी है-
1)निर्मल जल वाली
2)ज्ञान मात्र वाली
3)कल्लोल वाली
4)नय-प्रमाणयुक्त✔
17)काम की विशेषता है-
1)उद्रेक जिसका दुर्वार है
2)सुभट
3)त्रिभुवनजयी
4)उपर्युक्त सभी✔
18)महावीराष्टक का कौन-सा छंद श्वेताम्बर मान्यता के प्रतिकूल है-
1)2
2)7✔
3)8
4)5
19)भगवानरूपी वैद्य की विशेषता नही है-
1)मोहांतक को प्रशमन करने वाले
2)अपर
3)आकस्मिक
4)वित्तोपजीवी
20)सच्चे साधू की विशेषता है-
1)सप्तभयवान
2)उपसर्गभयवान
3)भवभयवान✔
4)उपर्युक्तवान
21)महावीराष्टक स्तोत्र के रचयिता है-
1)भागकवि
2)भागेन्दु कवि✔
3)द्यानतरायकवि
4)गुणनन्दि आचार्य
22)महावीराष्टक को पढने सुनने का फल है-
1)स्वर्ग
2)परम गति✔
3)मनुष्य गति
4)कोई नही
23)भगवान महावीर किसपथ से मेरे ह्दय में बसे?
1)मुख
2)नयन✔
3)सर्वांग
4)उपर्युक्त सभी
24)भागचंद्र जी कवि कहां के रहने वाले थे।
1)कानपुर
2)ललितपुर
3)ईसागढ़✔
4)खतौली
25)नः का अर्थ है-
1)मैं
2)हम सभी✔
3)आप(भगवान)
4)कोई नहीं
No comments:
Post a Comment